आपसी विवाद में युवक को मारी थी गोली, आरोपित गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद 

 
Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कंदवा थाना के अरंगी गांव में घर में सोए युवक को गोली मारने के आरोपित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर अरंगी गांव से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। आरोपित ने आपसी विवाद में युवक को गोली मारने की बात स्वीकार की। 

अरंगी गांव निवासी मनोज प्रजापति को 20/21 मार्च की रात के वक्त घर में सोते समय गोली मारी गई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी थी। घटना की तफ्तीश में गांव निवासी सूर्यकिरण उर्फ शक्तिमान का नाम सामने आया। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। आरोपित को पकड़ने के लिए दबिश देने के साथ ही सुराग तलाश रही थी। बुधवार को सटीक लोकेशन के आधार पर आरोपित को धर-दबोचा। उसकी निशानदेही पर अरंगी गांव से तमंचा और कारतूस बरामद किया। आरोपित ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल किया। उसके खिलाफ हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस टीम में एसओ हरिश्चंद्र सरोज, एसआई मनोज पांडेय, रामभवन यादव, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार सिंह, कृपाशंकर यादव, कांस्टेबल अनिल यादव रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story