लाठी-डंडे से पीटकर युवक की कर दी थी हत्या, पुलिस ने तीन हत्यारोपितों को पकड़ा
चंदौली। सैयदराजा थाना के गायघाट सुदाव गांव में लाठी-डंडे से पीटकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को बुधवार को मानिकपुर गांव के समीप गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। आरोपित बिहार भागने की फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
२१ मार्च को गायघाट सुदाव गांव में मारपीट हुई थी। इसमें लाठी-डंडे से पीटकर छोटक अंसारी की हत्या कर दी गई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्जकर आरोपितों की तलाश कर रही थी। सूचना मिली कि आरोपित बिहार भागने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस ने मानिकपुर गांव के समीप घेरेबंदी कर आरोपित परसिया गांव निवासी पिंटू यादव, सुदाव गायघाट के सुशील कुमार निषाद व कपिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल किया। पुलिस उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, एसआई मनोज कुमार राय, कांस्टेबल रत्नेश पांडेय, संदीप अत्री व उमेश कुमार शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।