घर में सोए युवक को मारी गोली, हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर, छानबीन में जुटी पुलिस

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कंदवा थाना के अरंगी गांव में सोमवार की भोर में अज्ञात हमालवरों ने घर में सोए युवक को गोली मार दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना को लेकर अभी तक तहरीर नहीं पड़ी है। पुलिस अपने स्तर से छानबीन में जुटी है। 

अरंगी गांव के निवासी मनोज प्रजापति (32) रविवार की रात खाना खाने के बाद घर के बाहर कमरे में सोया था। सोमवार की भोर में अज्ञात हमलावरों ने तमंचा से फायर झोंक दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तब तक मौके पर पहुंचते तब तक हमलावर फरार हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। लोगों के अनुसार युवक के पेट में गोली लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी मुखर्जी ने घटना के बाबत बताया कि अरंगी गांव में सोते समय युवक को गोली मारे जाने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल का उपचार वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। पीड़ित पक्ष की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिली तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story