चोरी के बाद सीसीटीवी कैमरे के सामने नाचता दिखा चोर, एसपी आवास के पास हार्डवेयर दुकान से नकदी व माल उड़ाया 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बेखौफ चोर ने शुक्रवार की रात मुख्यालय पर एसपी आवास के समीप स्थित हार्डवेयर की दुकान का ताला तोड़कर छह हजार नकदी व हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। जाते समय चोर पुलिस व दुकानदार को चिढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे के सामने नाचता नजर आया। दुकानदार ने शनिवार की सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस छानबीन में जुटी रही। चोर की हरकत लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

 

सदर कोतवाली के जसूरी गांव निवासी अंशु सिंह की मुख्यालय पर एसपी आवास के समीप हार्डवेयर की दुकान है। शुक्रवार की शाम दुकान बंदकर घर चले गए। देर रात दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने गल्ले में रखा छह हजार रुपया और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार जब सुबह पहुंचे तो ताला टूटा देख दंग रह गए। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। वहीं गल्ले में रखी नकदी गायब थी। चोरी की पूरी घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बेखौफ चोर जाते समय सीसीटीवी कैमरे के सामने जाकर डांस करता दिखा। दुकानदार ने बताया कि लगभग छह हजार रुपये गायब हुई है। दुकान का सामान गायब हुआ है। इसका मिलान कराया जा रहा है। इसके बाद ही स्पष्ट तौर पर बताया जा सकता है कि कितने का माल चोर ले गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने का साथ ही छानबीन में जुटी रही।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story