कृषि व उद्योग विभाग की टीम ने कारखाने में की छापेमारी, गैर कृषि कार्य में यूरिया के इस्तेमाल की मिली थी शिकायत 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। गैर कृषि कार्य में यूरिया के प्रयोग की शिकायत के बाद कृषि व उद्योग विभाग की टीम ने मंगलवार को रामनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित कारखानों में छापेमारी की। इस दौरान प्लाई, शेड आदि बनाने में उर्वरक के इस्तेमाल की जानकारी ली। हालांकि, कहीं भी कृषि संबंधी यूरिया का प्रयोग होता नहीं पाया गया। विभाग इसके अनुसार ही रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजेगी। 

गैर कृषि कार्य में यूरिया के इस्तेमाल की शिकायत पर अपर मुख्य सचिव ने इसकी पड़ताल करने का निर्देश दिया था। इस पर कृषि, उद्योग व भूमि संरक्षण विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को रामनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कारखाने में छापेमारी की। इस दौरान फेज वन स्थित एक यूनिट बंद मिली। दूसरी यूनिट में टीम ने छानबीन की। कारखाने में माल की जांच की गई। वहीं निर्मित उत्पाद व इसे बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली गई। हालांकि कहीं भी अवैध रूप से यूरिया का इस्तेमाल होता नहीं पाया गया। टीम की ओर से रिपोर्ट बनाकर शासन को प्रेषित कर दी गई है। कृषि उपनिदेशक विजेंद्र कुमार ने बताया कि छापेमारी में गड़बड़ी नहीं मिली। शासन के निर्देश पर छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तय है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story