न्यायालय भवन के लिए पूरी हुई जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया, अधिवक्ताओं में खुशी

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिला मुख्यालय पर न्यायालय भवन निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इससे अधिवक्ताओं में हर्ष व्याप्त है। इसको लेकर डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन की ओर से सदर कचहरी स्थित बार सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। अध्यक्ष संतोष सिंह ने न्यायालय भवन निर्माण के लिए शीघ्र शिलान्यास कराने की मांग की। साथ ही आंदोलन में सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। 

उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक से अधिक समय से जनपद न्यायालय भवन के निर्माण को लेकर प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर अधिवक्ताओं ने कई बार आंदोलन की राह पकड़ी। इसमें न्यायिक अधिकारी, आमजन, व्यापारी, राजनैतिक व गैर राजनैतिक दलों के लोगों का पूरा सहयोग मिला। इसी बदौलत न्यायालय भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने जिलाधिकारी व जनपद न्यायाधीश से अनुरोध किया कि अधिग्रहित भूमि जनपद न्यायालय के नाम कर दिया जाए। साथ ही तत्काल न्यायालय भवन का शिलान्यास मुख्य न्यायाधीश इलाहाबाद व प्रदेश के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कराया जाए। कहा कि वास्तव में यह जिले के लिए ऐतिहासिक क्षण है। इस संबंध में बार एसोसिएशन की ओर से 25 अप्रैल को अधिवक्ता खुशी में विजय जुलूस निकालेंगे। पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह, महामंत्री शमशुद्दीन, पूर्व महामंत्री झन्मेजय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, पंकज तिवारी, अतुल सिंह, रामअशीष सिंह, जितेंद्र सिंह, विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story