मारुती वैन में लादकर ले जा रहे थे कीमती लकड़ी, वन विभाग की टीम ने पकड़ा
चंदौली। चकिया रेंज के सपही बीट के जंगल से काटकर ले जाई जा रही 14 बोटा सागौन की लकड़ी वन विभाग की टीम ने बरामद किया। तस्कर लकड़ी मारुती वैन में लादकर ले जा रहे थे। चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। वन चौकी पर लाकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि तस्कर जंगल से लकड़ी काटकर ले जा रहे हैं। रेंजर के नेतृत्व में गठित टीम ने सपही बीट के जंगल में घेराबंदी कर वाहन में लादकर ले जाई जा रही 14 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद की गई। चकिया रेंज के जंगल में सागौन के पेड़ों की अधिकता है। इसकी कीमती लकड़ी पर तस्करों की नजर रहती है। मुखबिर की सूचना पर चकिया रेंजर इकबाल नारायण सिंह के नेतृत्व में टीम ने 14 बोटा अवैध सागौन की लकड़ी सहित वाहन को कब्जे में ले लिया। चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया गया है। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत 50,000 से ज्यादा बताई जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।