समूह की महिलाओं के हाथ का खाना खाकर सेहतमंद होंगे मरीज, जिला अस्पताल में खुली प्रेरणा कैंटीन, डीएम ने किया उद्घाटन
चंदौली। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपनी मेहनत की बदौलत कामयाबी की सीढि़यां चढ़ रही हैं। महिलाओं ने अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए कैंटीन चलाने का भी जिम्मा संभाल लिया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को जिला अस्पताल में प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ किया। इस पहल से महिलाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं मरीजों को भी शुद्ध व पौष्टिक भोजन मिलेगा।
डीएम ने बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर में फुटिया गांव की तरंग आजीविका महिला संकुल समिति की ओर से प्रेरणा कैंटीन की शुरूआत की गई है। इससे यहां भर्ती मरीजों व तीमारदारों को सस्ते रेट पर शुद्ध व पौष्टिक आहार मिलेगा। कहा कि महिलाओं को सरकारी कार्यालयों में भी कैंटीन खोलने का अवसर दिया जाएगा। कार्यालयों में भी तमाम लोग आते हैं। इससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगी। कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से नारी सशक्तीकरण को लेकर मुहिम चलाई जा रही है। महिलाओं को प्रशिक्षण व रोजगार देकर स्वावलंबी बनाने की कवायद की जा रही है। शासन की ओर से महिलाओं के हित में तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। आजिविका मिशन से जुड़ी महिलाए सस्ते गल्ले की दुकान, कैंटिन संचालित करने समेत अन्य कार्यों व रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इससे महिलाओं का मनोबल बढ़ा है। सीएमओ डा. वाईके राय, सीएमएस डा. उर्मिला सिंह समेत चिकित्सक व समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।