सेल्समैन को असलहा सटाकर बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटा पौने पांच लाख, घटना से दहशत
चंदौली। अलीनगर थाना के खर्रा गांव के समीप सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने शराब की दुकान के सेल्समैन को असलहा सटाकर पौने पांच लाख लूट लिए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसपी अंकुर अग्रवाल के साथ ही क्राइम ब्रांच व अन्य थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई। भुक्तभोगी को साथ लेकर पुलिस ने आसपास के इलाकों में छानबीन की। लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका।
पीडीडीयू नगर निवासी लक्ष्मण जायसवाल की शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन चुनमुन यादव व ओमप्रकाश जायसवाल रोज की तरह सोमवार को भी गाजीपुर जनपद स्थित टेढवा व सैदपुर और चंदौली की टांडाकला व मारूफपुर स्थित शराब की दुकानों से बिक्री का लगभग 4.80 लाख रुपये लेकर बाइक से भूपौली दुकान पर जा रहे थे। जैसे ही खर्रा गांव के समीप पहुंचे, तभी पीछे से बिना नंबर की अपाचे बाइक से पहुंचे तीन युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने चुनमुन को असलहा सटा कर रुपये से भरा बैग छीन लिया। इसके बाद दोनों सेल्समैनों के मोबाइल व मोटरसाइकिल की चाबी राजवाहा में फेंक दी और मथेला की तरफ भाग निकले। सेल्समैनों ने किसी तरह दुकान मालिक लक्ष्मण को घटना की जानकारी दी। शराब कारोबारी की सूचना पर चंदौली एसपी सहित एसओजी, क्राइम ब्रांच सहित बलुआ, मुगलसराय, अलीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। भुक्तभोगियों से घटना की जानकारी लेने के साथ ही बदमाशों की धर-पकड़ के लिए नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू करा दी, लेकिन बदमाशों का कहीं अता-पता नहीं चला। दिनदहाड़े लूट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।