बदमाशों ने चालक को घायल कर लूट ली पिकअप, घटना की छानबीन में जुटी पुलिस 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सदर कोतवाली के नवीन मंडी के समीप बुधवार की शाम बदमाश चालक को घायल कर पिकअप वाहन लेकर फरार हो गए। पीआरवी कर्मियों ने घायल चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए छानबीन में जुटी है। 

जानकारी के अनुसार, वाराणसी के सिगरा थाना के काशी विद्यापीठ निवासी चालक मोहम्मद बबलू मुढैला से किराए पर दवा लादकर पटना गया था। वहां से दवा पहुंचाकर बुधवार को वापस लौट रहा था। चालक के अनुसार नवीन मंडी के समीप वाहन को सड़क किनारे खड़ाकर सो रहा था। इसी बीच कुछ अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। सिर व पेट में गंभीर चोट आई है। चालक को लहुलुहान करने के बाद बदमाश पिकअप लेकर फरार हो गए। घायल चालक को पीआरवी कर्मियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। सदर कोतवाल शेषधर पांडेय ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। इसकी छानबीन की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story