अस्पतालों में मिलीं दुर्व्यवस्थाएं तो नप जाएंगे प्रभारी चिकित्साधिकारी, सीएमओ ने दी हिदायत 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कोरोना के बढ़ते खतरे से बीच अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। सीएमओ डा. वाईके राय के निर्देश पर अस्पतालों के औचक निरीक्षण की योजना बनाई गई है। उन्होंने मातहतों को हिदायत दी है कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कमियां मिलीं अथवा चिकित्सक अनुपस्थित रहे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

चिकित्सकों की उपस्थिति व दवा की उपलब्धता की करेंगे पड़ताल 
स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पतालों में निरीक्षण के दौरान दवाइयों की उपलब्धता व चिकित्सकों की उपस्थित, सफाई व्यवस्था की पड़ताल की जाएगी। साथ ही विभागीय योजनाओं के प्रगति की भी हकीकत परखेगी। दरअसल, सरकारी अस्पतालों में तमाम तरह की दुर्व्यवस्थाएं रहती हैं। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान गंभीर कमियां सामने आती हैं। इसको लेकर सीएमओ ने हिदायत दी है। 

बाहर की दवा लिखने वालों की खैर 
सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को मुफ्त दवा देने का प्रविधान है। चिकित्सकों को भी हिदायत दी गई है कि अस्पताल में उपलब्ध दवाइयां ही मरीजों को लिखें, लेकिन कई चिकित्सक कमीशनखोरी के चक्कर में बाहर की दवा लिख देते हैं। गरीब मरीजों को बाहर से दवा खरीदने में तमाम तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। 

शासन की मंशा के अनुरूप काम करें प्रभारी 
सीएमओ ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों व चिकित्सकों को शासन की मंशा के अनुरूप काम करने का निर्देश दिया है। कहा कि सरकार लोगों को बेहतर और मुफ्त चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने पर जोर दे रही है। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ अच्छा बर्ताव करते हुए उनका इलाज किया जाएगा। वहीं दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story