आंदोलन के चलते नहीं खुला बैंक का ताला, पुतला फूंकने की सूचना पर अलर्ट रही पुलिस

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक में हुई चोरी में अपनी पूंजी गंवा चुके लाकरधारकों का आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहा। इसकी वजह से बैंक का ताला नहीं खुल सका। वहीं कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। केंद्रीय मंत्री व सांसद का पुतला फूंकने की सूचना पर पुलिस अलर्ट रही। बैंक के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। 

30 जनवरी की रात शातिर चोरों के गिरोह ने इंडियन बैंक के 40 लाकर काटकर करोड़ों के आभूषण चोरी कर लिए थे। पुलिस ने घटना के करीब एक पखवारे बाद आठ चोरों को पकड़कर खुलासा किया, लेकिन लाकरधारकों को इस पर एतबार नहीं। पुलिस की बरामदगी में काफी कम आभूषण बरामद किए गए हैं। वहीं लाकरधारक करोड़ों के गहने चोरी होने की बात कह रहे हैं। गिरोह का सरगना अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। वहीं शेष माल भी बरामद नहीं हो सका है। इससे आक्रोशित लाकरधारक आंदोलन की राह पकड़ चुके हैं। इसे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का भी समर्थन मिल रहा है। गुरुवार को भी लाकरधारक बैंक के बाहर इकट्ठा हुए थे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री व सांसद का पुतला फूंकने की बात कही थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात रही। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story