गम में बदली होली की खुशी, पानी में डूबकर दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
चंदौली। जिले में होली के दिन दो अलग-अलग घटनाओं से खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। सैयदराजा थाना के नौबतपुर में कर्मनाशा नदी में डूबने से बालक की मौत हो गई। वहीं धानापुर के करी गांव में तालाब में डूबने से युवक की जान चली गई। इससे कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनाओं से परिजन सदमे में हैं।
नौबतपुर निवासी प्रमोद सेठ अपने नाती सूरज (12) को लेकर शुक्रवार की दोपहर बाद आटो की धुलाई करने के लिए कर्मनाशा नदी की ओर गए थे। प्रमोद आटो की धुलाई करने लगे। सूरज अपने साथियों के साथ नदी में कूदकर नहाने लगा। इसी दौरान गहरे पानी में डूब गया। प्रमोद को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। प्रमोद आटो धुलने के बाद दूसरे बच्चों को साथ लेकर घर चले आए। यहां आकर देखा तो सूरज गायब था। इस पर अनहोनी का आशंका से ग्रसित हो गए। भागकर नदी के पास पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद पानी में डूबे बालक के शव को बाहर निकाला गया। सूरज ननिहाल में रहकर ही पढ़ाई करता था। उसके माता-पिता मुंबई में रहकर मजदूरी का काम करते थे। घटना से परिजनों को गहरा आघात लगा है। दूसरी घटना धानापुर थाना के करी गांव की है। गांव निवासी सोनू होली के दौरान रंग लगाने के बाद दोपहर के वक्त तालाब में नहा रहा था। इसी दौरान गहरे पानी में समा गया। ग्रामीणों ने किसी तरह शव को बाहर निकाला। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ अगली कार्रवाई में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।