इंडियन बैंक पहुंचे लाकरधारक,  मंगलवार से बैंक में करेंगे तालाबंदी 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक के लाकर तोड़कर करोड़ों के गहने चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। इससे लाकरधारकों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। शनिवार को एक दर्जन लाकरधारक बैंक पहुंचे। बैंककर्मियों की ओर से उचित जवाब न मिलने से उनमें आक्रोश देखने को मिला। लाकरधारकों ने मंगलवार से बैंक में तालाबंदी करने की चेतावनी दी। 

बैंक के लाकरधारकों की मांग पर बैंक के मैनेजर ने शीर्ष अफसरों से उनकी बात कराने का आश्वासन दिया था। शाखा प्रबंधक अब इसमें आनाकानी कर रहे हैं। अलका तिवारी,  रामेश्वर सिंह,  रेखा सिंह,  विजय तिवारी,  बृजेशचंद्र श्रीवास्तव आदि लाकरधारकों की मानें तो बैंक प्रबंधन की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मनमाने तरह के नियम कानून बताकर केवल उनको परेशान करने की कोशिश की जा रही है। लाकरधारकों ने मंगलवार से बैंक के सामने धरना प्रदर्शन शुरू करने और तालाबंदी की चेतावनी दी है। दरअसल, जिले में अब तक की सबसे बड़ी चोरी के बाद लुटे हुए खाताधारकों की मदद के लिए न तो बैंक प्रबंधन कोई कदम उठा रहा और न ही पुलिस अभी तक कुछ कर पाई है। बैंक के सीसीटीवी कैमरे में चोरों के चेहरे कैद होने के बावजूद पुलिस उनका सुराग लगाने में नाकाम साबित हो रही है। इससे लाकरधारकों को मायूसी हाथ लगी है। लाकरधारकों को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का भी समर्थन मिल सकता है। ऐसे में मंगलवार को धरना-प्रदर्शन के दौरान उनके समर्थन में राजनीतिक दलों के कई नेता व कार्यकर्ता भी उतर सकते हैं। इससे बैंक प्रबंधन के साथ ही पुलिस के लिए चुनौती बढ़ सकती है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story