किशोरी को बहला-फुसलाकर कर ले गए गाजियाबाद, दुष्कर्म का आरोप, एसपी से गुहार के बाद मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के एक गांव निवासी किशोरी ने गांव के ही दो भाइयों पर तीन माह तक बंधक बनाकर रखने और दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोपितों के चुंगल से बचकर निकली पीड़िता तीन माह बाद घर पहुंची और मां को आपबीती सुनाई। मां ने पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी का आरोप लगाया है। एसपी अंकुर अग्रवाल से गुहार लगाने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी चार मार्च की रात में शौच के लिए घर से बाहर गई थी। उसी दौरान गांव निवासी आशु कुमार उसे शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। मां ने बेटी की काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मां व बेटी ने आरोप लगाया है कि आशु ने पहले अन्य स्थानों पर रखा। वहीं कुछ दिनों बाद गाजियाबाद ले गया। यहां किराये का कमरा लेकर रहने लगा। किशोरी को कमरे में बंद कर रखता था। इस दौरान किशोरी का यौन शोषण किया। आशु की गैरहाजिरी में उसके छोटे भाई ने भी दुष्कर्म किया। एक दिन मौका पाकर किशोरी दोनों के चुंगल से निकल गई। वहीं ट्रेन पकड़कर पांच जून को घर पहुंची और मां को आपबीती सुनाई। पीड़िता की मां उसे लेकर मुगलसराय कोतवाली व चौकी गई। आरोप लगाया कि पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी करती रही। इसके बाद एसपी को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल बृजेशचंद्र तिवारी ने बताया कि किशोरी का मेडिकल मुआयना कराने के साथ ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।