थम गया चुनावी शोर, कल रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, डीएम ने देखी तैयारी
चंदौली। विधानसभा चुनाव आखिरी चरण मतदान के लिए प्रचार शनिवार की शाम छह बजे बंद हो गया। प्रत्याशी अब घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकते हैं। प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए गैरजनपदवासियों को तत्काल जिले से निकलना होगा। रविवार को पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना होंगी, जो शाम तक पहुंचेंगी। सात मार्च को मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने शनिवार को मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में तैयारी देखी।
चकिया विधानसभा में सुबह सात से शाम चार बजे व मुगलसराय, सैयदराजा व सकलडीहा विधानसभा में सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान से 48 घंटे पहले ही प्रचार बंद कर दिया गया। प्रत्याशी अब सिर्फ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकते हैं। जिले में 925 मतदान केंद्रों पर बने 1694 बूथों पर वोटिंग होगी। मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां नवीन मंडी से रविवार की दोपहर में रवाना होकर शाम तक बूथों पर पहुंच जाएंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंडी में पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल/ पार्किंग, कार्मिकों का बस्ता, प्रकाश, लाउडस्पीकर, सीसीटीवी, पेयजल, मोबाइल टायलेट, हेल्फडेस्क आदि का अवलोकन किया। बताया कि मतदान के दौरान बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। केंद्रों पर पुलिस के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरा से निगरानी करने के साथ ही बेबकास्टिंग भी कराई जाएगी। मतदान में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर युगल किशोर राय, सदर एसडीएम अविनाश कुमार, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।