रजवाहा में गिरने से युवक की मौत, अंतिम संस्कार करने जा रहे परिजनों को रोककर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
चंदौली। अलीनगर थाना के बरहुली गांव के पास शनिवार की सुबह राजवाहा में रेवसा गांव निवासी संजय यादव (38) का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंचे परिजन शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने बीच रास्ते में परिजनों को रोककर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर चर्चाएं हो रही हैं।
संजय निजी वाहन चलाने का काम करता था। शुक्रवार को घर नहीं पहुंचा तो लोगों को चिंता हुई। परिजनों ने आसपास व संभावित स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला। शनिवार की सुबह बरहुली गांव के कुछ लोग रजवाहा की तरफ गए तो पुल के नीचे उसका शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और शव को उठाकर घर ले आए। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने बीच रास्ते परिजनों को रोककर शव को कब्जे में ले लिया। घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।