पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं हुआ मौत का कारण

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सैयदराजा थाना के मनराजपुर निवासी गैंगस्टर कन्हैया यादव की पुत्री गुड़िया की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। एसपी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि विसरा जांच के लिए भेजा गया है ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके। 

 

पुलिस गैंगस्टर को पकड़ने के लिए गई थी। घरवालों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने घर की महिलाओं के साथ मारपीट की थी। आरोपी की 20 वर्षीय पुत्री गुड़िया की मौत हो गई। घटना से आहत छोटी पुत्री ने भी अपने हाथ की नस काट ली। घटना के बाद ग्रामीणों ने जमानिया सैयदराजा मार्ग को जाम कर जमकर बवाल काटा। देर रात आईजी, डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे। आईजी के निर्देश पर सैयदराजा थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। सोमवार को मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। युवती के गले के पास खरोच और मामूली चोट के निशान पाए गए हैं। शरीर के बाहरी हिस्से पर कोई गंभीर चोट नहीं मिली है। विसरा को जांच के लिए भेजा गया है ताकि मौत की वजह साफ हो सके। इस मामले में जांच बैठा दी गई है। दोषी पाए जाने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story