चंदौली की सीमा पर होगा सख्त पहरा, पुलिस प्रेक्षक ने परखी चुनाव की तैयारी

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी गई है। शराब व मादक पदार्थों के तस्करों पर भी शिकंजा कस गया है। चुनाव की मानीटरिंग करने आए पुलिस प्रेक्षक ने सीमा पर पहरा और सख्त करने व सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। मुस्तैदी बरतते हुए आचार संहिता उल्लंघन की सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने की हिदायत दी। उन्होंने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारी के बारे में जानकारी ली। साथ ही चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया। 

chandauli chunav

कहा कि चुनाव में पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। इसलिए पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी करें। पोलिंग बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। यहां 24 घंटे पैनी नजर रखें। सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाए। किसी भी बाहरी व्यक्ति को स्ट्रांग रूम के पास न जाने दिया जाए। मतगणना स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती की रूपरेखा समय रहते तैयार कर लें। इससे अवांछनीय तत्वों के मंशूबे कामयाब नहीं हो पाएंगे। कहा कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराना पुलिस की जिम्मेदारी है। सीमाओं पर पहरा और सख्त किया जाना चाहिए। सीमा पर प्रत्येक आने-जाने वाले वाहन और व्यक्ति की जांच करें। शराब की तस्करी पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए। अवैध शराब की तस्करी करने वालों को चिह्नित कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए। उन्होंने बर्नेबल व क्रिटिकल बूथों पर मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया। कहा कि संवेदनशील बूथों पर भ्रमण कर हालात का जायजा लेते रहें। ऐसे गांवों में सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए। ताकि किसी भी अप्रिय घटना अथवा उपद्रव की सूचना तत्काल मिल सके। एसपी अंकुर अग्रवाल, एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी, एएसपी नक्सल सुखराम भारती, सीओ अनिल राय, अनिरूद्ध सिंह व अन्य पुलिसकर्मी रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story