कमरे में कुंडी के सहारे लटकता मिला महिला का शव, पति व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सदर कोतावाली के बिछिया खुर्द गांव में शुक्रवार की सुबह महिला का शव कमरे में कुंडी के सहारे लटकता मिला। मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पति व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

मिर्जापुर जिले के नरायनपुर गांव के रहने वाले मिठाई यादव की पुत्री की बिंदा यादव की शादी नौ साल पहले बिछियां खुर्द गांव निवासी मोहन यादव के सा‌थ हुई थी। बिंदा को दो संतान हैं। पुत्री प्रांचल यादव (8) और पुत्र आर्यन यादव (6) हैं। ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार को महिला का शव कमरे में कुंडी के सहारे लटकता मिला। इससे परिवार में कोहराम मच गया। परिवारवाले उसे नीचे उतारकर मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं मायके वाले भी आ गए। मायकेपक्ष के लोगों ने ससुरालवालों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पति मोहन और ससुर उमा यादव को कोतवाली बुलाकर पूछताछ कर रही है। मायकेवालों की ओर से मुकदमा दर्ज करने के लिए अभी तक तहरीर नहीं मिली है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story