ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां
चंदौली। सैयदराजा थाना के भतीजा मोड़ के समीप नेशनल हाईवे पर सोमवार की देर शाम अनियंत्रित बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। इससे बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों परिवार में बेटी की शादी के लिए खरीदारी करने सैयदराजा नगर जा रहे थे। घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
मैढ़ी गांव निवासी महेंद्र (३२) की भतीजी की शादी होनी थी। शादी की तैयारी के लिए सामान खरीदने वह अपने रिश्तेदार सेचुराम के साथ सोमवार की शाम सैयदराजा नगर जा रहे थे। जैसे ही दोनों भतीजा मोड़ के समीप पहुंचे तभी सामने से अचानक ट्रैक्टर आ गया। बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहे महेंद्र को गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे सेचुराम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने घायल को जिला अस्पताल भेजा। हालांकि बीच रास्ते ही उनकी मौत हो गई। एक साथ दो लोगों की मौत की सूचना मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजन रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।