सैयदराजा की भावना का उच्चतर शिक्षा आयोग में चयन, बनेंगी असिस्टेंट प्रोफेसर
चंदौली। सैयदराजा नगर की वार्ड संख्या छह गांधी नगर निवासी राजीव जायसवाल की पुत्री भावना जायसवाल ने उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल की है। उनका चयन वनस्पति विज्ञान में सहायक प्रोफेसर के पद पर किया गया है। उनकी कामयाबी से न सिर्फ घर वाले खुश हैं, बल्कि नगरवासियों में भी खुशी है।
भावना की प्रारंभिक शिक्षा नेशनल इंटर कालेज से हुई। इसके बाद उन्होंने वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय से बाटनी से बीएसी व एमएसी की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद सीएसआईआर जेआरएफ की परीक्षा पास कर वर्तमान में विज्ञान संकाय प्रमुख के मार्गदर्शन में पीएचडी कर रही हैं। उनके चयन से परिवारवालों के साथ ही नगरवासियों में हर्ष का माहौल है। भावना ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता की परवरिश व गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया। उनके पिता राजीव कोका कोला कंपनी में सीटिंग एग्जक्यूटिव हैं। वहीं उनकी मां गृहणी हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।