दहेज हत्या का आरोपित गिरफ्तार, विवाहिता के पिता ने दर्ज कराया था मुकदमा

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली के तेनुअट गांव निवासी दहेज हत्या के आरोपित को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस पति समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी। 

रविवार को पिंकी प्रजापति का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला था। विवाहिता के पिता गोरारी गांव निवासी सुदर्शन प्रजापति ने पति समेत ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति गोविंद प्रजापति समेत सास-ससुर व देवर पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपितों की तलाश में जुटी थी। पुलिस को सूचना मिली कि गोविंद प्रजापति गांव में मौजूद है। इस पर उसे धर-दबोचा। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story