चार में तीन सीटों पर जीत से गदगद केंद्रीय मंत्री बोले, डिक्टेंशन से पास हुई बीजेपी, अखिलेश ने कपोल कल्पना में किए जीत के दावे 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में विधानसभा चुनाव 2017 की कामयाबी को भाजपा ने इस बार भी दोहराया। चार में तीन सीटें पार्टी झोली में गई हैं। वहीं एक सीट पर सपा को जीत मिली है। भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने कामयाबी के लिए प्रत्याशियों व स्थानीय संगठन को बधाई दी। 

उन्होंने कहा कि चार में तीन सीटें जीतकर भाजपा डिक्टेंशन के साथ पास हुई है। जनता ने कोरे वादों की बजाए विकास व सुशासन को तरजीह दी है। अखिलेश 403 में 400 सीटें जीतने का दावा कर रहे थे। वे बचपना व कपोल कल्पना में दावा कर रहे थे। उन्होंने भाजपा का नारा सही से पढ़ा नहीं। पार्टी ने सोच ईमानदार व काम दमदार का नारा दिया था। मोदी का यूपी की जनता से कनेक्ट व योगी की कर्मठता जीत का आधार है। उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर में मोदी मैजिक चला है। कांग्रेस व अन्य पार्टियां जीरो अथवा माइनस की स्थिति में हैं। देश मोदी युग में तेजी से आगे बढ़ चला है। इस दौरान जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह व अन्य रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story