मतदाताओँ की नब्ज टटोलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री, बोले, स्थानीय विधायक ने विकास की नहीं की पहल

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने मंगलवार को सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण किया। चहनियां में जनसभा में सरकार के विकास कार्य व पार्टी की नीतियां गिनाईं। साथ ही जनता की नब्ज टटोलने की भी कोशिश की। उन्होंने विकास को लेकर स्थानीय विधायक की मंशा पर सवाल खड़े किए। चौथे चरण के चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन की बात कही। 

उन्होंने कहा कि मोदी-योगी के शासन में विकास को गति मिली है। ऐसे और तेज करने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है। स्थानीय विधायक के प्रदेश में भाजपा की सरकार होने से क्षेत्र का विकास न होने के आरोपों को खारिज कर दिया। कहा कि मैं पोने आठ साल से सांसद हूं। स्थानीय विधायक ने विकास को लेकर कभी कोई पहल नहीं की। मैं सदन के सारे रिकार्ड दिखवाए हैं। उन्होंने डिप्टी एसपी से माथा भिड़ाने के बाद सिर्फ अपने बचाव में आवाज उठाई। कहा कि राजभर समाज भाजपा के साथ है। चाहे सुहेलदेव एक्सप्रेस चलवाना हो या भव्य स्मारक बनवाना हो, भाजपा ने पिछड़ों के विकास के लिए काम किया। जहूराबाद व शिवपुर से ओमप्रकाश राजभर और अरविंद राजभर का सूपड़ा साफ होने वाला है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से पत्नी डिंपल यादव को स्टार प्रचारक बनाए जाने के सवाल पर कहा कि पारिवारिक पार्टियां ऐसे ही स्टार प्रचारक बनाती हैं। मोदी-योगी के राज में ऐसे दलों का सफाया हो रहा है। समाज के लोग राजनीति में आगे आ रहे हैं। समाज ही स्टार प्रचारक रहेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story