जनपद भ्रमण पर पहुंचे आईजी को पड़ाव पर ही दिखा भीषण जाम, चौकी प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश
चंदौली। पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण सोमवार की शाम जनपद भ्रमण पर आए। इस दौरान उन्होंने पड़ाव पर ही भीषण जाम दिखा। चौराहे के आसपास वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े मिले। इस पर पुलिस महानिरीक्षक ने गहरी नाराजगी जताते हुए जलीलपुर चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए। मातहतों को यातायात व्यवस्था सुचारू रखने की हिदायत दी। पीडीडीयू नगर में दुकानदारों को सलाह दी कि जीटी रोड पर बिजली पोल के पीछे अपनी दुकानें लगाएं। ताकि जाम की स्थिति पैदा न होने पाए।
आईजी ने पड़ाव से लेकर पीडीडीयू नगर तक भ्रमण किया। पड़ाव पर पहुंचे तो चौराहे पर जाम लगा था। चौराहे के आसपास बेतरतीब ढंग से दो व चार पहिया वाहन खड़े मिले। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। जलीलपुर चौकी प्रभारी की कार्यप्रणाली की लापरवाही पर विभागीय जांच के निर्देश दिए। उन्होंने पीडीडीयू नगर में कोतवाली से रेलवे स्टेशन तक फूट पेट्रोलिंग की। इस दौरान जीटी रोड पर अतिक्रमण दिखा। सड़क के किनारे सब्जी, फल की दुकानें व ठेले-खुमचे वाले दिखे। आईजी ने दुकानदारों को सलाह दी कि सड़क पर बिजली पोल के पीछे अपनी दुकानें लगाएं। इससे जाम की स्थिति नहीं पैदा होगी। उन्होंने मातहतों को निर्देशित किया कि सड़क पर बेतरतीब वाहन कदापि न खड़ा होने दें। वहीं फूट पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखें। यातायात नियमों व निर्देशों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करें। एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी, सीओ सदर अनिल राय, कोतवाल बृजेशचंद्र तिवारी आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।