नान-इंटरलाकिंग कार्य के चलते ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव, जानिए किन-किन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

पीडीडीयूनगर (चंदौली)। उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते यहां से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई तौर पर बदलाव किया गया है। दोनों स्टेशनों के बीच तीहरी लाईन की कमीशनिंग के तहत यह कार्य कराया जा रहा है। लगभग एक दर्जन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद परिचालन पूर्ववत होने की उम्मीद है। 

रद्द की गई ट्रेनें (अपने प्रारंभिक स्टेशन से खुलने की तिथि से)

82355 पटना-सीएसएमटी, मुंबई एक्सप्रेस 09 एवं 13 मार्च, 2022 को ।
82356 सीएसएमटी, मुंबई-पटना एक्सप्रेस 11 एवं 15 मार्च, 2022 को ।
22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस 12 मार्च 2022 को ।
22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 14 मार्च 2022 को ।
12519 लोकमान्य तिलक-कामाख्या एक्सप्रेस 13 मार्च 2022 को ।
12520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 10 मार्च 2022 को ।
11045 छत्रपत्रि साहूमहाराज टर्मिनल कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस 11 मार्च 2022 को
11046 धनबाद-छत्रपत्रि साहूमहाराज टर्मिनल कोल्हापुर एक्सप्रेस 14 मार्च 2022 को  
22465 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 10 मार्च 2022 को ।
22466 आनंद विहार टर्मिनल-मधुपुर एक्सप्रेस 09 मार्च 2022 को ।
22409 गया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 13 मार्च 2022 को ।
22410 आनंद विहार टर्मिनल-गया एक्सप्रेस 12 मार्च 2022 को ।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story