मतदान में पारदर्शिता का रखें पूरा ध्यान, सीडीओ ने मतदान कार्मिकों को दी हिदायत
चंदौली। मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण शनिवार को भी जारी रहा। सीडीओ व प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजितेंद्र नारायण ने कार्मिकों को मतदान के दौरान पूरी पारदर्शिता बरतने की हिदायत दी। वहीं अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर कराने की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया की सटीक जानकारी आवश्यक है। प्रशिक्षण में समय से उपस्थित होकर बताई बातों को ध्यान से सुनें। जहां कहीं शंका हो पूछकर उसका समाधान जरूर कर लें। पहले पाली का प्रशिक्षण सुबह 9:30 से दोपहर एक बजे व दूसरी पाली का प्रशिक्षण दोपहर दो से शाम 5:30 बजे तक आयोजित हुआ। प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 724 से 904 तक एवं द्वितीय पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 905 से 1085 तक को प्रशिक्षित किया गया। पीठासीन अधिकारी , मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए टिप्स दिए गए। पहली पाली में एक पीठासीन अधिकारी, चार द्वितीय मतदान अधिकारी, एक तृतीय मतदान अधिकारी व दूसरी पाली में सात पीठासीन, एक द्वितीय मतदान अधिकारी व दो तृतीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। सीडीओ निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर नाराजगी जताई है। कहा कि प्रशिक्षण से अनुपस्थित सभी मतदान कार्मिक दो मार्च को प्रशिक्षण स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर ट्रेनिंग कर लें। आदेश की अनदेखी करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।