दानापुर और पुणे के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, डीडीयू जंक्शन पर होगा ठहराव 

train
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। दानापुर व पुणे जाने वाले आसपास के यात्रियों के राहत भरी खबर है। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करेगा। पुणे से दानापुर तक चलने वाली ट्रेन का डीडीयू जंक्शन समेत प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। 

ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ बढ़ जाती है। इससे निबटने के लिए रेलवे ने रणनीति बनाई है। इसके तहत दानापुर और पुणे के बीच समर स्पेशल 01039/01040 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 13 अप्रैल से 08 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को तथा दानापुर से 15 अप्रैल से 10 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 01039 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से बुधवार को 21.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से शुक्रवार को 06.30 बजे खुलकर शनिवार को 18.45 बजे पुणे पहुंचेगी। 

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव 
स्पेशल ट्रेन दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर व दौंड स्टेशनों पर रुकेगी। 

 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story