छात्र-छात्राओं की अब आनलाइन लगेगी हाजिरी, स्कूलों में बायोमेट्रिक लगवाने को पंद्रह दिन की मोहलत
चंदौली। दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का लाभ लेने के लिए छात्र-छात्राओं की बायोमेट्रिक हाजिरी जरूरी है। इसको लेकर स्कूल संचालकों व विभागीय अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट में हुई। सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने सभी स्कूल संचालकों को पंद्रह दिनों के अंदर बायोमेट्रिक लगवाने का निर्देश दिया। इसकी अनदेखी की तो छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित हो जाएंगे।
गड़बड़ी से बचने के लिए बायोमेट्रिक व्यवस्था
दरअसल, कई ऐसे छात्रों को भी शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का लाभ मिल जाता है, जो एक से अधिक स्कूलों में नामांकन कराते हैं। इसके अलावा छात्रवृत्ति वितरण में अन्य तरह की गड़बड़ियां सामने आती हैं। इसको देखते हुए शासन ने अब बायोमेट्रिक के जरिए छात्र-छात्राओं की आनलाइन हाजिरी लगवाने का प्रविधान किया है। जिन छात्र-छात्राओं की बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगेगी, उन्हें योजना के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है।
गड़बड़ी करने वाले स्कूल संचालकों पर कसा शिकंजा
छात्रवृत्ति योजना में गड़बड़ी करने वाले स्कूल संचालकों पर नई प्रणाली से शिकंजा कस गया है। स्कूल संचालकों की कलाबाजी अब काम नहीं आएगी। वहीं यदि गड़बड़ी की तो उन्हें आसानी से चिह्नित कर कार्रवाई की जा सकेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।