प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को नहीं भटकेंगे छात्र-छात्राएं, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का हुआ शुभारंभ, मिलेगी मुफ्त कोचिंग 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने गुरुवार को मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इटंरक कालेज में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का शुभारंभ किया। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए गरीब छात्रों को अब भटकना नहीं होगा। उन्हें मुफ्त कोचिंग की सुविधा मिलेगी। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीएस, सीडीएस, नीट और जेईई जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे सभी छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी, जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से इसकी तैयारी नहीं कर पा रहे। ऐसे विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग सुविधा प्रदान की जाएगी। सरकार की ओर से गरीबों के लिए संचालित योजनाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि गरीब आत्मनिर्भर बन सकें। इससे न सिर्फ शिक्षा का स्तर सुधरेगा, बल्कि लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। डीएम संजीव सिंह ने कहा कि आकांक्षी जनपद में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना गरीब व जरूरतमंद छात्र छात्राओं के लिए कारगर साबित होगी। जिले में अब तक 37 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। जिलास्तरीय अधिकारी जिन विषयों में बेहतर दक्षता रखते हों, वे भी छात्रों को पढ़ाने का काम करें। विधायक सुशील सिंह, कैलाश खरवार, समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह समेत अन्य रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story