पीएम के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे जवाहर नवोदय विद्यालय के परीक्षार्थी, एक अप्रैल को कार्यक्रम 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परीक्षा के दौर से गुजर रहे छात्र-छात्राओं से एक अप्रैल को मुखातिब होंगे। पीएम उनके साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित होगा। जिले के बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी पीएम से सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत करें। इससे उनका मनोबल बढ़ेगा। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह ने बताया कि परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों के दिमाग में तमाम तरह की बातें हमेशा चलती रहती हैं। इसका असर परीक्षा पर भी पड़ता है। प्रधानमंत्री एक अप्रैल को सुबह 11 बजे से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों के लगभग 20 लाख परीक्षार्थी जुड़ेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन व सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों के जरिए किया जाएगा। जो परीक्षार्थी सीधे तौर पर पीएम से नहीं जुड़ सकेंगे। वे अन्य माध्यमों के जरिए पीएम से मुखातिब हो सकते हैं। कार्यक्रम में अभिभावक व विभिन्न स्कूलों के शिक्षक भी जुड़ सकते हैं। परीक्षार्थियों के लिए पीएम गूढ बातें बताएंगे, जो उन्हें परीक्षा के दौरान सहायक साबित होंगी। पीएम की मंशा है कि उनका संदेश अधिक से अधिक परीक्षार्थियों तक पहुंचे। 
 

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story