स्मार्ट फोन पाकर चकिया राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के खिले चेहरे, पढ़ाई में होगी सहूलियत
चंदौली। चकिया स्थित सावित्री बाई फुले राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन दिया। स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसके मद्देनजर छात्र-छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरित किया जा रहा है। छात्र-छात्राएं इसका इस्तेमाल पढ़ाई के लिए कर सकते हैं। खासतौर से आनलाइन पढ़ाई में भी उन्हें काफी सहूलियत होगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सरकार के पहल की सराहना की। बोले, स्मार्ट फोन के जरिए विद्यार्थियों की पढ़ाई आसान हो जाएगी। इसके जरिए शिक्षा में सूचना प्रौद्योगिकी का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इस दौरान कालेज के प्राचार्य, शिक्षक व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।