मुगलसराय के बीजेपी प्रत्याशी के वाहन पर पत्थरबाजी, मनबढ़ युवकों ने घेर ली थी गाड़ी, मची अफरातफरी

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव में शनिवार की शाम मनबढ़ युवकों ने मुगलसराय से भाजपा प्रत्याशी रमेश जायसवाल के वाहन पर पत्थरबाजी की। युवकों ने वाहन को चारों तरफ से घेर लिया। इससे अफरातफरी मच गई। भाजपा उम्मीदवार ने फोनकर एसपी को घटना की जानकारी दी। भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने इसकी निंदा की। बोले, एसपी से अवगत कराने के साथ ही आयोग से भी शिकायत की जाएगी।

 

शनिवार की शाम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कैबिनेट मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय भाजपा प्रत्याशी रमेश जायसवाल के साथ जफरपुर गांव में जनसंपर्क के लिए राममूरत यादव के यहां जा रहे थे। भाजपा प्रत्याशी ने बताया कि गांव में कुछ युवकों ने रमेश जायसवाल के वाहन को रोक लिया और पत्थर बरसाने लगे। रमेश यह देखकर वाहन से निकले तो मनबढ़ युवकों ने राड से हमला कर दिया। वे तुरंत वाहन के अंदर चले गए। इससे चोट नहीं लगी। उनके साथ चल रहे अंगरक्षकों ने हमलावरों को दौड़ाया। ग्रामीण भी हमलावरों की ओर दौड़ पड़े। लेकिन, वे मौके से फरार हो गए। भारी उद्योग मंत्री ने कहा घटना की जानकारी एसपी के साथ निर्वाचन आयोग को भी दी जाएगी। घटना की जानकारी होते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ सदर अनिल राय व अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह मौके पर पहुंच गए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story