स्टैटिक व एफएसटी टीम आचार संहिता उल्लंघन करने वालों की करेगी निगरानी, चौबसी घंटे के लिए लगी ड्यूटी 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकारी) पद के लिए मतदान नौ अप्रैल को होगा। चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए एडी-चोटी का जोर लगा दिया है। ऐसे में आचार संहिता के अनुपालन को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने चौबीस घंटे निगरानी के लिए अधिकारियों की टीम गठित कर दी है। तहसील स्तर पर निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में यदि कोई आयोग की गाइडलाइन के विपरीत काम करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। 


डीएम ने मुगलसराय तहसील के लिए सुबह आठ से शाम चार बजे तक के लिए उप क्षेत्रीय वनाधिकारी रवींद्र कुमार सोनकर, सकलडीहा के लिए लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अवर अभियंता लाल बहादुर मुन्नीलाल राम, सदर के लिए अवर अभियंता सुनील कुमार मौर्या, चकिया के लिए काशी वन्यजीव प्रभाग के उप क्षेत्रीय वनाधिकारी श्याम नारायण उपाध्याय, नौगढ़ के लिए क्षेत्रीय वनाधिकारी रिजवान अली, शाम चार से रात 12 बजे तक निगरानी के लिए मुगलसराय के लिए उप क्षेत्रीय वनाधिकारी शशिशंकर शर्मा, सकलडीहा के लिए निर्माण खंड के अवर अभियंता पंकज कुमार, सदर के लिए अवर अभियंता प्रताप सिंह, चकिया के लिए उप क्षेत्रीय वन अधिकारी आनंद दुबे, नौगढ़ के लिए उप क्षेत्रीय वनाधिकारी मकसूद हुसैन को टीम का प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार रात 12 से सुबह आठ बजे तक मुगलसराय तहसील के लिए उप क्षेत्रीय वनाधिकारी संतोष कुमार राय, सकलडीहा के लिए अवर अभियंता धर्मजीत गुप्ता, सदर के लिए अवर अभियंता असद खां, चकिया के लिए उप क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार और नौगढ़ के लिए उप क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहम्मद इमरान खान को प्रभारी बनाया गया है। 

एफएसटी के लिए तहसीलवार अफसर नामित, एसडीएम करेंगे पर्यवेक्षण 
डीएम ने एफएसटी के लिए भी तहसीलवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। वहीं संबंधित एसडीएम को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निगरानी टीम प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की गतिविधियों पर नजर रखेगी। वहीं उच्चाधिकारियों को समय-समय पर रिपोर्ट देती रहेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story