लड़कियों के साथ छींटाकसी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने दो शोहदों को पकड़ा

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस इस समय सतर्क हो गई है। एंटी रोमियो दस्ता जिले में लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने गुरुवार को चकिया नगर स्थित काली माता मंदिर परिसर से दो शोहदों को धर-दबोचा। उन्हें थाने लाकर मुकदमा दर्ज करने के साथ पुलिस अगली कार्रवाई में जुटी रही। 

Chandauli

पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि शोहदे लड़कियों के साथ अश्लील गाने गाते हैं। वहीं छींटाकसी करते हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई थी। एंटी रोमियो दस्ता चेकिंग अभियान चला रहा था। चकिया कोतवाल राजेश यादव को सूचना मिली कि शोहदे नगर के काली माता मंदिर के पास मौजूद हैं। इस पर कोतवाल हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शोहदों को धर-दबोचा। आरोपित आमिर भीषमपुर गांव व अजय मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना के शेरवा गांव के रहने वाले हैं। दोनों को कोतवाली लाने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस उनके विरूद्ध विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस टीम में कोतवाल के साथ ही उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह, गुड़िया यादव, प्रशांत कुमार सिंह, कांस्टेबल शंभूनाथ निषाद, रितेश यादव, महिला कांस्टेबल रीमा भारती, खुश्बू सिद्धार्थ व सोनम शामिल रहीं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story