सपाइयों ने मजिस्ट्रेट लिखे वाहन को मंडी में घुसने से रोका, डीएम से हुई बहस

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में ईवीएम की सुरक्षा में लगे सपाइयों ने बुधवार को मजिस्ट्रेट लिखे वाहन को अंदर घुसने से रोक दिया। वाहन में बैठे कर्मियों से सपाइयों की बहस हुई। सूचना के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान डीएम से भी गर्मागर्म बहस हो गई। सपा कार्यकर्ता वाहन वापस जाने के बाद ही मौके से हटे। 

मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में मतगणना स्थल बनाया गया है। सपा कार्यकर्ता इसकी दिन-रात निगरानी कर रहे हैं। बुधवार की शाम मजिस्ट्रेट लिखा एक वाहन मंडी में प्रवेश करने लगा। यह चकिया तहसील के तहसीलदार की गाड़ी फोटो स्टेट मशीन व मतगणना के दौरान इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरणों को लेकर पहुंची थी। सपाइयों ने वाहन को रोक दिया। वहीं हंगामा करने लगे। सपा सैनिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। किसी ने जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव को हंगामे की जानकारी दी, तो वे मौके पर पहुंचे। डीएम से भी सपाइयों की बहस हो गई। उन्होंने समझाया कि मतगणना के दौरान फोटो स्टेट, फैक्स मशीन और टेलीफोन की जरूरत पङेगी। इस पर सपाईयों ने हर उपकरण के साथ आवश्यक दस्तावेज रखने की मांग की। इस पर डीएम ने सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर से फोन पर वार्ता किया। कहां कि एक अधिकृत व्यक्ति को नामित करें। उससे बात की जाएगी। जिलाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर वार्ता करने की बात कही।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story