एक किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, काफी दिनों से तस्करी में था संलिप्त 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस ने शनिवार को शातिर गांजा तस्कर को हसनपुर कम्हरिया नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर एक किलो गांजा भी बरामद किया गया। तस्कर से पूछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। 

पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए शनिवार को चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि शातिर तस्कर हसनपुर कम्हरिया गांव के पास मौजूद है। इस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जो पुलिस को देखकर सरकने का प्रयास करने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे धर-दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। तस्कर की पहचान हसनपुर कम्हरिया गांव निवासी रामजियावन के रूप में हुई। पुलिस टीम में एसओ अतुल कुमार, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार और कांस्टेबल अनुज कुमार वर्मा मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story