12 किलो चांदी की सिल्ली के साथ तस्कर गिरफ्तार, चेकिंग के दौरान जीआरपी को मिली सफलता 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। जीआरपी ने मंगलवार को डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या सात-आठ से तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास 12 किलो चांदी की सिल्ली बरामद की गई। उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

होली पर्व के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बलों की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसके तहत जीआरपी की ओर से प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। प्लेटफार्म संख्या सात व आठ के पश्चिमी छोर पर एक संदिग्ध व्यक्ति बैठा दिखा। उसके पास एक बैग था। सुरक्षा कर्मियों ने उसकी तलाशी ली तो बैग में चांदी की सिल्ली मिली। आरोपित से इसके बारे में पूछताछ की गई तो जवाब नहीं दे पाया। सुरक्षा बलों से उसे जीआरपी थाने लाकर पूछताछ की। बलिया जिले के भरौली थाना के नरही गांव निवासी आरोपित कृष्ण प्रसाद वर्मा ने बताया कि चांदी की सिल्ली पहुंचाने का काम करता है। सिल्ली लेकर कहीं जाने की फिराक में था। इसी दौरान सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़ गया। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि बरामद चांदी की अनुमानित कीमत लगभग 8.32 लाख रुपये आंकी गई है। चेकिंग अभियान चलता रहेगा। टीम में सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार त्रिपाठी, रजनीश सिंह, संतोष कुमार यादव आदि शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story