पेंशनरों का बनेगा स्मार्ट आईडी कार्ड, कोषागार में जमा करना होगा फार्म
चंदौली। कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों का स्मार्ट आईडी कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए उन्हें कोषागार में फार्म भरकर जमा कराना होगा। इससे पेंशनरों को अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए भटकना नहीं होगा।
शिक्षा समेत अन्य विभागों के पेंशनरों को कोषागार से पेंशन मिलती है। दस हजार से अधिक पेंशनर कोषागार से जुड़े हुए हैं। कोषागार जाने पर उन्हें अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए प्रमाणपत्र दिखाने होते हैं। इससे परेशानी होती है। इसको लेकर पेंशनर शिकायत भी करते हैं। ऐसे में कोषागार निदेशालय लखनऊ ने सभी पेंशनरों का फोटोयुक्त स्मार्ट आईडी कार्ड बनवाने का निर्देश दिया है। इसके लिए पेंशनरों को कोषागार से फार्म प्राप्त कर इसे भरकर जमा कराना होगा। साथ ही दो रंगीन फोटो भी देनी होगी। कोषागार से स्मार्ट आईडी कार्ड बनाकर दिया जाएगा। कोषाधिकारी पवन कुमार द्विवेदी ने बताया कि कोषागार निदेशालय के निर्देश पर पेंशनर्स का स्मार्ट आईडी कार्ड बनाया जाना है। इसके लिए पेंशनर फार्म भरकर जमा करने के साथ ही अपनी रंगीन फोटो उपलब्ध कराएं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।