इंडियन बैंक के महाप्रबंधक समेत छह अधिकारियों पर मुकदमा, लाकर काटकर करोड़ों के गहने ले गए थे चोर, बैंक कर रहा हीलाहवाली 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक में लाकर से गहने चोरी के मामले में पुलिस ने बैंक के महाप्रबंधक व सीईओ समेत छह अधिकारियों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। इसकी कापी लाकरधारकों को सौंपी गई है। पुलिस जांच में बैंक में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पाई गई थी, लेकिन बैंक के अधिकारी सबकुछ अपडेट बता रहे हैं और प्रकरण में हीलाहवाली कर रहे हैं। इस पर एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। 

लाकरधारक न्याय के लिए सोमवार से ही बेमियादी धरना पर हैं। बैंक प्रशासन के रवैये से खिन्न लाकरधारकों ने मंगलवार को एसपी अंकुर अग्रवाल से मुलाकात की। उनके सामने अपना पक्ष रखा। महिला लाकरधारकों ने कहा कि एक ओर जहां पुलिस की जांच में बैंक में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पाई गई। वहीं बैंक प्रबंधन इसे मानने के लिए तैयार नहीं है। वहीं मांगने पर गलत दस्तावेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बैंक के अधिकारी घटना के बाद से ही झूठ बोल रहे हैं। पूरी घटना में बैंक की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। इस पर एसपी ने सदर कोतवाल संतोष कुमार सिंह को बैंक के शीर्ष प्रबंधन के खिलाफ धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कोतवाली में महाप्रबंधक, सीईओ,  जोनल मैनेजर, स्थानीय शाखा प्रबंधक और क्षेत्रीय सिक्योरिटी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । एसपी से मिलने वालों में रचना सिंह, अलका तिवारी, सुमन तिवारी, रिंकू कुमारी, मीना गुप्ता, अमित गुप्ता, अश्वनी सिंह, दिनेश सिंह रमाकांत सिंह, सीमा सिंह, राखी सिंह, रेखा सिंह, विजय तिवारी, विजय प्रताप सिंह, कीर्ति सिंह शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story