कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एंबुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव, परिवारवालों ने दिया धन्यवाद
चंदौली। जिले के विलासपुर गांव के समीप लेवा-इलिया रोड पर एंबुलेंसकर्मियों ने महिला को एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने बेटे को जन्म दिया। इससे परिवारवालों की खुशी का ठिकाना नहीं। वहीं एंबुलेंस कर्मियों को भी धन्यवाद दिया।
विलासपुर गांव निवासी दिलीप कुमार की पत्नी ज्योति गर्भवती थी। बुधवार को घर पर प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इस पर पति ने 108 नंबर पर फोनकर एंबुलेंस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद एंबुलेंस गांव पहुंच गई। वहीं महिला को लेकर अस्पताल के लिए निकली। गांव के बाहर लेवा-इलिया रोड पर आते ही महिला की प्रसव पीड़ा तेज हो गई। असहनीय दर्द होने लगा। इससे जान पर खतरा भी था। ऐसे में एंबुलेंस रोकनी पड़ी। वहीं चालक वरूण कुमार व ईएमटी विनीत कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला को एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। इससे परिवारवालों ने राहत की सांस ली। महिला को पुत्र पैदा होने से पति समेत परिवारवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पति का कहना रहा कि एंबुलेंसकर्मियों ने सूझबूझ व साहस का परिचय देते हुए सुरक्षित प्रसव कराया। उनकी पहल की सराहना की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।