चारों विधानसभा के लिए बनाए जाएंगे अलग-अलग नामांकन कक्ष, तैयारी में जुटा प्रशासन

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में सातवें चरण में सात मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव मतदान के लिए अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन पत्रों की बिक्री व पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बार कलेक्ट्रेट में प्रत्याशियों का नामांकन होगा। कलेक्ट्रेट में विधानसभावार चार अलग-अलग कक्ष बनाए जाएंगे। इसको लेकर तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में प्रशासन जुटा हुआ है। 

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी न्यायलय कक्ष में प्रत्याशियों का नामांकन कराने की योजना है। जिला प्रशासन ने पहली बार कलेक्ट्रेट में प्रत्याशियों के नामांकन कराने की योजना बनाई है। इसके पूर्व हुए विधानसभा व लोकसभा चुनावों में मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में नामांकन होता था। कोरोना काल में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। नामांकन के लिए प्रत्याशियों के साथ सिर्फ प्रस्तावकों को अंदर जाने की अनुमति होगी। समर्थकों को कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर ही रोक दिया जाएगा। इसको लेकर नामांकन स्थल पर बैरिकेडिंग कराई जाएगी। साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस व पीएसी जवानों को तैनात किया जाएगा। जिला उप निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि विधानसभावार अलग-अलग कक्षों में प्रत्याशियों का नामांकन होगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। 

जानिए कब से कब तक चलेगी नामांकन की प्रक्रिया 
10 फरवरी से सातवें चरण के लिए अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन पत्रों की बिक्री व दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 17 फरवरी निर्धारित की गई है। 18 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं 21 को नामांकन वापसी होगी। सात मार्च को मतदान व 10 को मतगणना कराई जाएगी। आयोग ने 12 मार्च तक हर हाल में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story