गंगा किनारे वाराणसी निवासी युवक का शव मिलने से सनसनी, आधार कार्ड से हुई शिनाख्त
चंदौली। अलीनगर थाना के कुरहना गांव के समीप गुरुवार की शाम गंगा किनारे युवक का शव पाया गया। इससे सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त वाराणसी के सूरजकुंड छितूपुर निवासी रामकुमार गुप्ता के रूप में की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही परिजनों से संपर्क में जुटी रही। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।