बूथ पर गंदगी देख प्रेक्षक ने लगाई क्लास, एक सप्ताह के अंदर शौचालय का निर्माण पूरा कराने का दिया निर्देश 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सैयदराजा विधानसभा की प्रेक्षक वी. शांथा ने मंगलवार की शाम बूथ का निरीक्षण किया। इस दौरान बूथ संख्या 370 पर सफाई व्यवस्था बेपटरी व अन्य सुविधाएं न होने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को एक सप्ताह के अंदर बूथ पर निर्माणाधीन शौचालयों का निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया। 

प्रेक्षक ने यूपी बिहार के बार्डर पर नौबतपुर के बनारसी राम जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंट बनाए गए पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। बीएलओ से बूथ के बारे में जानकारी ली। बूथ की स्थिति खस्ताहाल देख अधिकारियों की क्लास लगाई। कहा कि कमरों की दीवार कमजोर है। इसके ऊपर बनया गया भारी भरकम बीम नुकसान पहुंचा सकता है। बूथ पर शौचालय और लाइट की व्यवस्था न होने पर खासा नाराज हुईं। बोलीं फिर इस बूथ का निरीक्षण करने आऊंगी, तब तक सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जानी चाहिए। मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि हफ्ते भर के अंदर बूथ पर निर्माणाधीन शौचालय को पूर्ण कराएं। बीएलओ चंदा देवी ने बताया कि बूथ के भाग संख्या 370,71,72 में कुल 2421 वोटर मतदान करेंगे। आगामी सात मार्च को विधानसभा के अंतिम चरण का मतदान होना है। इसके लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story