ट्रेन से कटकर सेक्शन इंजीनियर की मौत, मचा कोहराम
चंदौली। पीडीडीयू जंक्शन केबिन के समीप सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से सीनियर सेक्शन इंजीनियर की मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। सूचना के बाद आरपीएफ व अलीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर लक्ष्मण दीक्षित पीडीडीयू जंक्शन केबिन के पास किसी ट्रेन की मरम्मत का काम करवा रहे थे। इसी दौरान उधर से गुजर रही किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ को दी। आरपीएफ की सूचना पर अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से कोहराम मच गया। परिजनों को गहरा आघात लगा है। उनका रो-रोकर बुरा हाल रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।