स्कार्पियो सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला से छीना मंगलसूत्र व पर्स, जांच में जुटी पुलिस

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछियां गांव के समीप सोमवार की दोपहर हौसलाबुलंद स्कार्पियो सवार बदमाशों ने महिला से झुमका, मंगलसूत्र व फर्स छीन लिया। महिला बैंक के काम से जा रही थी। घटना के बाद शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए। पीड़िता ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया। 

विछियां गांव निवासी मीना देवी बैंक के काम से जा रही थीं। जैसे ही ओरिएंटल बैंक के समीप पहुंचीं, तभी सड़क पर एक स्कार्पियो आकर उनके सामने रुकी। इसमें से एक बदमाश नीचे उतरा और महिला के गले का मंगलसूत्र, झुमका व पर्स छीन लिया। जब तक लोग पहुंचते, तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे। महिला रोते-बिलखते घर पहुंची और परिजनों को घटना से अवगत कराया। परिजन पीड़िता को लेकर सदर कोतवाली पहुंचे। महिला ने तहरीर देकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। कोतवाल शेषधर पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। महिला की ओर से दी गई घटना की तहरीर के आधार पर छानबीन की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story