संजय को मिला एक्सीलेंस अवार्ड, स्वास्थ्य जागरूकता व सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रियता का मिला ईनाम
चंदौली। जिले के जसौली गांव निवासी संजय सिंह एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण व युवा कार्यक्रम तथा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें प्रतिष्ठित सिग्मा एक्सीलेंस अवार्ड दिया। संजय दिल्ली में हेल्थ कम्युनिकेशन कंपनी माउंट मीडिया के प्रबंध निदेशक हैं। उन्हें यह सम्मान स्वास्थ्य जागरुकता और विभिन्न सामाजिक कार्यों में लगातार काम करते रहने के लिए दिया गया है।
संजय ने यह अवार्ड पिता वीरेंद्र सिंह को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि पिताजी की मेहनत और उनकी समर्पण भावना की वजह से ही यहां तक पहुंच सका हूं। उन्होंने हमेशा मुझे उच्चस्तरीय शिक्षा के लिए प्रेरित किया। शुरुआती पढ़ाई चंदौली में करने के बाद बीएचयू के सेंट्रल हिंदू स्कूल में शिक्षा ग्रहण की और फिर उच्च स्तरीय पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की। सात साल पहले पत्नी मोनिका सिंह के साथ माउंट मीडिया कंपनी की शुरूआत की और कुछ ही सालों में यह कंपनी देश की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में शुमार हो गई, जो स्वास्थ्य जागरुकता अभियान और स्वास्थ्य रणनीति बनाने के लिए जानी जाती है। माउंट मीडिया न सिर्फ भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय व एम्स के लिए काम कर रही है, बल्कि भारत की बड़ी-बड़ी कंपनियों से भी जुड़ी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।