चंदौली के 1.57 लाख किसानों के खाते में पहुंची सम्मान निधि, पीएम ने लाभार्थियों से किया संवाद, केंद्रीय मंत्री बोले, हर पात्र व्यक्ति को मिल रहा योजना का लाभ
चंदौली। केंद्र सरकार का आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। वहीं किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भेजी। जिले के 1.57 लाख किसानों को इसका लाभ मिला। मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के साथ ही ब्लाकों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान केविके में भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय मौजूद रहे।
पीएम व सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि योजनाओं के लाभार्थियों से बात की। लोगों ने इसका प्रसारण देखा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का आठ साल का कार्यकाल पूरा होने पर गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकारें गरीबों के कल्याण और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन कर रही हैं। इसका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिल रहा है। पीएम ने देश के 10 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि के रूप में 21 हजार करोड़ रुपये धनराशि ट्रांसफर की। इसमें जिले के 1 लाख 57 हजार 550 किसान सम्मिलित हैं। जिलाधिकारी संजीव सिंह, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डा. वाईके राय, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, एलडीएम शंकर चंद सामंत समेत अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बैंक सखियों में बांटी साड़ी
केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की बैंक सखियों में साड़ी वितरित किया। वहीं आवास योजना के लाभार्थियों में चाबी बांटी। उन्होंने उज्जवला योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना, मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि एवं अन्य योजनाओं के चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र/प्रमाणपत्र वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल भी लगाए गए थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।