महिला अपराध रोकने में कारगर होगी सेफ सिटी परियोजना, कलाकारों की टोली अधिकारों के प्रति करेगी जागरूक 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने की कवायद जारी है। इसको लेकर सेफ सिटी परियोजना शुरू की गई है। प्रचार वाहन नगरों में भ्रमण करेगा। इसमें सवार कलाकारों की टोली वीमेन पावर हेल्पलाइन नंबर व महिला अधिकारों के प्रति जागरूक करेगी। पीडीडीयू नगर स्थित वीआईपी गेट से शनिवार को छोटी बच्ची ने हरी झंडी दिखाकर शुभंकर वाहन को रवाना किया। 


सेफ सिटी परियोजना अंतर्गत मिशन शक्ति अभियान में महिला सुरक्षा/वीमेन पावर लाइन 1090 के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए महिला और बाल सुरक्षा संगठन की ओर से विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत वीमेन पावर लाइन 1090 के शुभंकर (Mascot ) के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जनपद में प्रचार-प्रसार किया जाना है। इसके लिए जोनवार रूटचार्ट तैयार किया गया है। कलाकारों व विभागीय कर्मियों की टोली को जिलों में जाकर लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शुभंकर वाहन में सवार होकर टोली पीडीडीयू नगर, चंदौली. सैयदराजा व चकिया समेत नौगढ़ के इलाकों में भ्रमण कर प्रचार-प्रसार करेगी। इस दौरान एएसपी आपरेशन सुखराम भारती, सीओ अनिल राय, महिला थाना प्रभारी श्यामा तिवारी के साथ एंटी रोमियो दस्ता व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story